हरदा- जिले में तीन दिनों से हो बारिश के कारण कटाई के बाद खलीहान में रखी सोयाबीन धूप के अभाव में फफूंद लगने से सफेद हो गयी है. किसानों ने मानसून की बारिश थमने के बाद ताबडतोड में खेतों से सोयाबीन कटाकर खलीहान में साफ कराने के लिये रखी थी.इसी बीच बारिश का दौर आरंभ हो गया. युवा किसान शांतिकुमार जैसानी का मानना है कि जिले में मानसून की अनवरत बारिस से वैसे भी सोयाबीन को नुकसान हुआ. एक सप्ताह से पानी नहीं आने से किसानों ने ताबडतोड कटाई कराई तथा जो सोयाबीन का प्रति एकड ८-१० कुंटल होना थी वह घटकर एक-डेढ का एवरेज आया. किसानों की इस कमतर सोयाबीन को भी तीन से चल रही बारिश ने धो दिया फफूंद लगकर पीली की जगह सफेद हो गयी. श्री जैसानी ने आरोप लगाया कि जिले के किसानों के साथ न त सरकार है औ र न नेता .किसान की ऐसी सोयाबीन को व्यापारी नहीॆं खरीदेगे. यदि खरीद होगी तो वह भी ओने पौने दाम पर होगी किसानों पर रबी फ सल के लिये खाद बीज के लिये गंभीर संकट आ गया है.
: जिले में तीन दिन से हो रही बारिश से खलीहान में रखी सोयाबीन में फफूंद लगी